बाँस को बूढ़ा कब कहा जा सकता है? बूढ़े बाँस में कौन-सी विशेषता होती है जो युवा बाँस में नहीं पाई जाती?

3 साल से अधिक आयु वाले बाँस को बूढ़ा बाँस कहा जाता है। पुराना होने की वजह से यह बहुत कठोर हो जाता है और जल्दी टूट जाता है। वहीं युवा बाँस मुलायम होता है। इसे सामान बनाने के लिए कैसे भी और किसी भी तरह मोड़ा जा सकता है|


3